गाडरवारा(चीचली)आगामी त्योहारों ( होली एवं शबे बारात ) को देखते हुए आज थाना चीचली मैं शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें वरिष्ठ जनों ने चीचली के मुख्य बाजार में भारी अतिक्रमण की बात तहसीलदार श्री राजेश मरावी जी से की एवं सभी त्यौहार शांति सद्भावना के साथ मनाने की सभी वरिष्ठ जनों ने की।शांति समिति की बैठक में उपस्थित श्री मुकेश मरैया सांसद प्रतिनिधि केएल साहू वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बाबा नौशाद अली, संतोष चौरसिया ,डॉक्टर चंद्रकांत गुप्ता ,नीरज शाहपुरिया ,शेखर बर्मा, नीरज पैगवार ,रियाज भाई जान, विनोद दीक्षित, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर नीलेश पटेल नगर परिषद से संतोष मेहरा एवं दीपक मेहरा विद्युत विभाग से पंकज लाइनमैन युसूफ मौलाना भानु प्रताप एवं देवेंद्र थाना प्रभारी अजय खोबरागडे एवं उनकी टीम शांति समिति की बैठक के दौरान उपस्थित रही ।
