गाडरवारा। बीते बुधवार को राज्य शिक्षक संघ मप्र के संरक्षक एवं राज्य शासन के कर्मचारी प्रदेश समन्वयक दर्शन सिंह चौधरी के प्रथम नगरागमन पर स्थानीय रिलायंस पेट्रोल पंप के पास राज्य शिक्षक संघ ,राज्य कर्मचारी संघ सहित शिक्षक संयुक्त मोर्चा के सदस्यो ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री चौधरी ने अपने उदबोधन में कहा की शिक्षको एवं कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए हम सभी संकल्पित है। प्रदेश की दिग्विजय सरकार के कार्यकाल मे शिक्षाकर्मियों की उपेक्षा के चलते हम लोगो द्वारा किये गए सँघर्ष के बलबूते अब सम्मानजनक वेतन मिल रहा है । कुछ दिनों पूर्व मेरी जगदीश यादव के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से मुलाकात हुई है जिसमे ये तय हुआ है की जल्द अधिकारियों के साथ बैठकर मांगो के निदान हेतु बिंदुवार चर्चा की जाएगी एवं समस्याओं के हल हेतु सार्थक प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर स्वागत कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संजय अवस्थी ने किया। स्वागत कार्यक्रम में दर्शन सिंह चौधरी के साथ जिला पंचायत सदस्य गौतम पटैल , अवधेश पटैल , राजू मिश्रा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगेन्द्र त्रिपाठी,चंदन शर्मा, मलखान मेहरा,वेनिशंकर पटेल, महेश अधरुज, दौलत पटैल, लक्ष्मीकांत कौरव, महेशदास वैष्णव, रामावतार पटैल,मनीष शंकर तिवारी,तुलसीकांत श्रीवास्तव, श्रीमती दीपा कौरव, बबीता ठाकुर, अर्चना झारिया, सरिता पटैल, लक्ष्मी राजपुत, राधा ठाकुर, गीता मेहरा,मधुसूदन पटैल, नेपाल झारिया, शिवकुमार कौरव, सत्यनारायण दुबे, सुरेन्द्र पटेल, विवेक नाईक, सुरेश चौहान, दशरथ जाटव, देवेन्द्र ठाकुर, आज़ाद कौरव, शेलेन्द्र यादव, सुमित यादव, घनश्याम ठाकुर, अशोक मेहरा, अरविंद मेहरा, खूबचन्द कोरी, राघवेंद्र चौधरी, दिनेश पटेल, जागेश्वर पटैल, दीपक दुबे सहित अन्य ने श्री चौधरी का अभिनंदन किया।