गाडरवारा। बीते गुरुवार को नरसिंहपुर के पुलिस लाइन स्थित संजय माध्यमिक शाला में जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा जिले के दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामर्थ्य प्रदर्शन के तहत ड्राइंग, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमे साईंखेड़ा विकासखण्ड के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नाम रोशन किया है। तत्सबन्ध में सहयोगी प्रभात रूसिया से मिली जानकारी के अनुसार बालक 100 मी दौड़ में आदर्श स्कूल गाडरवारा के छात्र तीरथ ने प्रथम, शा माध्यमिक शाला पीपरपानी के सूरज ने तृतीय, बालिका 100 मी दौड़ एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शा प्राथमिक शाला रम्पुरा की छात्रा राबिया ने प्रथम एवं बाल्टी बाल प्रतियोगिता में प्रदीप कुशवाहा ने तृतीय स्थान हासिल कर विकासखण्ड को गौरवान्वित किया है। उक्त सभी बच्चों को विधायक जालम सिंह पटैल, आतिरिक्त कलेक्टर मनोज ठाकुर, डीईओ अरुण इंग्ले , डीपीसी एस के कोष्टी सहित अन्य ने पुरुस्कृत किया। सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग बच्चों को बीईओ डी के चतुवेदी, बीआरसी चंदन शर्मा, बीएसी संदीप स्थापक, योगेंद्र झारिया, मनीराम मेहरा सहित समस्त जनशिक्षकों ने शुभकामनाएं दी है।
previous post