गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय किसानी पूर्व माध्यमिक शाला में डीईओ श्रीमती जे एस विल्सन एवं डीपीसी एस के कोष्ठी के मार्गदर्शन में जनपद शिक्षा केंद्र साईखेड़ा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कोविड गाइडलाइन का पालन कर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में अभिभावकों से उनके दिव्यांग बच्चों के बारे में जानकारी एकत्रित की गई एवं उनको पढ़ाई का माहौल उनकी क्षमताओ के अनुरूप उपलब्ध कराने की बात पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण में बीईओ प्रतापनारायण ने कहा की दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई के लिए विशेष रूप से योजना बनाकर कार्य करने की जरूरत है। प्रभारी बीआरसी संदीप स्थापक ने कहा की दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई में उनके माता पिता अहम भूमिका निभा सकते है क्योंकि बच्चे अधिकतर उनके ही पास अधिक रहते है। प्रशिक्षण में एपीसी श्रीमती अंजू शर्मा , एमआरसी कुंती शर्मा , बीएसी योगेन्द्र झारिया , प्रधानपाठक प्रसन्न खत्री ने भी अभिभावकों से चर्चा की। इस अवसर पर जनशिक्षक देवी सिंह कीर, प्रदीप मालवीय, बनवारी लाल नागवंशी, मधुसूदन पटैल यूनुस खान ,रंजना रजक, पूजा ठाकुर, विष्णु प्रसाद, माधुरी सोनी, सरोज छीपा, सुरेश श्रीवास, सोनिया जैन, लक्ष्मण अहिरवार, मधु सोनी सहित दिव्यांग बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे। प्रशिक्षण में सभी के लिए चाय, नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी।

