24.9 C
Bhopal
October 3, 2023
ADITI NEWS
धर्म

गाडरवारानर्मदा परिक्रमा पूर्ण होने पर कराया भंडारा

गाडरवारा। बीते दिनों ग्राम चारगांव एवं बगलई के लगभग 45 ग्रामीणों ने सरें भरते हुए ककराघाट तक नर्मदा परिक्रमा की थी जिसके पूर्ण होने पर रविवार को ककराघाट की धर्मशाला में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नर्मदा भक्तो ने शामिल होकर प्रसादी ली। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने परिक्रमा पूर्ण करने वालो को नारियल भेंट किए । कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक हेमराज मेहरा ने बताया की हमारे ग्राम बगलई व चारगांव से राकेश जरहा ,अखिलेश पटेल ,सुखराम मेहरा ,जंडेल ममार ,सुखराम कौरव ,महेंद्र पटेल ,लखन यशपाल ,दर्शन कौरव ,ओमप्रकाश ,अवलेश कौरव ,छुट्टू कौरव ,नीलेश कौरव ,राजेश जरहा ,डालचंद यादव ,करण यादव ,बिंदु रजक,सूरज कौरव ,शशिकांत कौरव,चुनना कौरव ,नीलेश कौरव,राजेश कुमार ,दुर्गेश ममार, छोटेलाल जरहा सहित अन्य ग्रामीणों ने वड़े ही श्रद्धा भाव से सफल नर्मदा परिक्रमा पूर्ण की जिसकी हम लोगो को आत्मीय खुशी है ।

Related posts