33.8 C
Bhopal
April 19, 2025
ADITI NEWS
धर्मसामाजिक

गाडरवारा,नर्मदा परिक्रमा पूर्ण होने पर कराया भंडारा

गाडरवारा। स्थानीय मंगलसिटी कालोनी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आदित्य कुमार वैश्य ने 15 दिन की नर्मदा परिक्रमा कार से पूर्ण करने पर सुंदरकांड का आयोजन कर भंडारा कराया। उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साध्वी पुष्पा देवी रामायणी ने शामिल होकर नर्मदा पूजन कराई। पूजन उपरांत लोगो ने प्रसादी गृहण की। इस अवसर पर पुष्पा देवी रामायणी से भी मुलाकात कर लोगो ने आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में माँ नर्मदा को प्रदूषण मुक्त रखने की अपील को लेकर फ्लैक्स भी लगाया गया था। इस मौके पर आदित्य वैश्य ने बताया की माँ नर्मदा जीवन दायिनी है । नर्मदा मैया का जल प्रदुषण मुक्त रहे इस संकल्प को लेकर हम सभी कार्य करें। इस अवसर पर राव अजेंद्र सिंह, कुंवर शैलेष सिंह , मधुसूदन पटैल सहित कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts