नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं विद्यार्थी “सम्मान समारोह” 28 अगस्त को
गाडरवारा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में 85% एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सामाजिक विद्यार्थियों तथा नव निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष पं शिवाकांत मिश्रा एवं सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का “सम्मान समारोह“का आयोजन कल दोपहर 1:00 बजे से स्थान- कालेज आडिटोरियम, वायपास रोड,गाडरवारा मे महासभा के जिला संरक्षक मंडल के सम्मानीय सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में किया जा रहा है। सर्व ब्राह्मण महासभा ने सभी बिप्र बन्धुओ से अपील की है कि आप सभी इस सामाजिक आयोजन में अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।