गाडरवारा। बीते शनिवार को स्थानीय बीटीआई स्कूल में जिले के कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के आदेश के परिपालन में नशा मुक्ति सप्ताह के तहत रंगोली, भाषण, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन शासकीय आदर्श स्कूल, कन्या नवीन विद्या भवन , शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला एवं बीटीआई स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। प्रतियोगिताओ के उपरांत पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण ने कहा की समाज मे नशे का प्रचलन जोरों पर है। समाज मे नशा मुक्ति को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए जनजागरण की जरूरत है। प्राचार्य अनूप शर्मा ने कहा की नशा मुक्ति के लिए छात्र छात्राएँ अपने आसपास के लोगो को जागृत करने का काम बखूबी कर सकते है। प्राचार्य के के वर्मा ने कहा की प्रतियोगिताओ में छात्र छात्राओं ने सहभागिता दिखाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्पणा ब्राउन एवं अंत मे आभार प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य जयमोहन शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम मोना कौरव, द्वितीय आराधना नंदा एवं तृतीय सूरज कौरव, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम सेजल गुप्ता, द्वितीय महिमा लोधी एवं तृतीय महक दुबे , रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम ऋतु विश्वकर्मा, द्वितीय मुस्कान किरार एवं तृतीय भाग्यश्री दुबे , निबंध प्रतियोगिता में प्रथम निधि भार्गव, द्वितीय आर्यन कोसठी एवं तृतीय रोहित जाटव को अतिथियॉ द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पैन भेँटकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा शाला स्तर पर सराहनीय प्रयास करने वाले छात्र छात्राओं एवं सभी प्रतिभागियों को भी पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में ज्योत्सना दुबे, मलखान मेहरा, के के राजोरिया,मनमोहन शर्मा, अनुज जैन , मधुसूदन पटैल सहित सभी चारो स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।