गाडरवारा।सर्व धर्म समभाव की भावना से ओतप्रोत और नगर के प्रतिष्ठित सभी वर्गों के लोगों आत्मीय स्थान बना चुके स्वर्गीय मकसूद अहमद नासिर मासाब की. 72 वी जयंती कार्यक्रम उनके व्दारा स्थापित समकालीन संतो दादा धूनी वाले – शिर्डी साईंबाबा – गजानन महाराज शेगांव और सरकार ताजुल औलिया व रामकृष्ण परमहंस सेवा स्थली ताज कृपा दरबार गाडरवारा में सेवा पूजा अर्चना और दरबार क्षेत्र के बच्चों व असहाय जरूरत मंद लोगों को प्रसादी वितरण किया गया । वहीं दूसरी ओर सुबह सभी अनुयायी मित्रों ने आरामगाह जाकर फूल माला चंदन इत्र अर्पित कर श्रध्दांजलि दी।
