गाडरवारा/ म.प्र . राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदया , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर श्रीमति आशा गोधा के निर्देशन में दिनांक 24.03.2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में आज दिनांक को सिविल न्यायालय गाडरवारा में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक माननीय प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री संजय वर्मा , प्रभारी विशेष विद्युत एवं विद्युत विभाग से श्री सुभाष राय ई ० . एवं सहायक अभियंता श्री सुधीर कुमार सोनी , श्री के 0 ए 0 अंसारी . सुश्री मोनिका नामदेव , श्री दिलीप भलावी . श्री अखिलेश पाटीदार , श्री राकेश कुमार सिंह , श्री पी 0 के 0 धुर्वे , श्री आरआर ० राठीया , की उपस्थिति में आयोजित हुई । उक्त बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक प्रकरण नेशनल लोक अदालत में रखे जाने एवं अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण समझौते के आधार पर करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही विद्युत विभाग द्वारा दी जा रही छूट के संबंध में व्यापक प्रचार – प्रसार किये जाने , अधिक से अधिक सूचना पत्र जारी किये जाने , तामील कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
previous post