न्यायालय से निकली तिरंगा रैली , लगाये भारत माता की जय के नारे
गाडरवारा । माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर म. प्र. के आदेशानुसार स्वतंत्रत भारत के 75 गौरवशाली वर्षों को मनाने के लिए निरंतर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । आजादी का अमृत महोत्सव के तारतम्य में अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के उददेश्य से सोमवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर श्री एम, के.शर्मा के मार्गदर्शन में तथा सचिव श्री विवेक बुखारिया के सहसंयोजन से तथा तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा की अध्यक्ष डॉ. श्रीमति अंजली पारे , द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश के निर्देशन में वृहद स्तर पर जागरूकता पदयात्रा रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया । जिसमें न्यायालय परिवार के न्यायाधीशगण , अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । ध्वजयात्रा रैली . न्यायालय परीसर में झंडावंदन के पश्चात् सुबह 8:30 बजे तहसील न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुये तहसील न्यायालय में पूर्ण हुई । उक्त रैली के शुभारंभ अवसर पर डॉ. श्रीमति अंजली पारे अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा ने उदबोधन में बताया की स्वतंत्रता दिवस को सभी अपने घरों पर तिरंगा फहराए और उसका सम्मान करे । इस मुहिम से युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत होगी एवं यह भी आवाहन किया कि सभी अपने घरों में तिरंगा झण्डा फहरा कर देशभक्ति का संदेश दें । इस अवसर पर यह अपील भी की अपने आधीपत्य के आवास स्थल एवं कार्यालय इत्यादि में लगाए गये ध्वजो को पूर्ण सम्मान के साथ उतारे एवं संभाल कर रखे । उक्त रैली में संजय वर्मा प्रथम अपर जिला न्यायाधीश गाडरवारा राजेश शर्मा , चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश श्रीमति आरती ढींगरा जे. एम .एफ .सी.अश्विन परमार , जे . एम .एफ .सी., सुश्री भानु पण्डवार जेएमएफसी . श्रीमति भारती केशरी जे. एम .एफ . सी . श्रीमति हिमांशी सिहं ठाकुर जे .एम . एफ .सी गाडरवारा , अधिवक्तासंघ के अध्यक्ष सर्वेश शर्मा , सचिव महेन्द्र कुमार त्रिपाठी , राजेन्द्र अग्रवाल उपाध्यक्ष नीरज कटारे कोषाध्यक्ष एवं अन्य अधिवक्तागण एवं न्यायालय के कर्मचारीगण के अध्यक्ष श्री चंद्रकांत तिवारी उपस्थित रहे एवं सहयोग प्रदान किया गया ।