गाडरवारा। कोरोना कर्फ्यू को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एवं दूसरे जिलों से नरसिंहपुर जिले में आने जाने वालो की निगरानी के मद्देनजर गाडरवारा तहसील अतंर्गत जिले की सीमा से सटे ग्राम पनागर एवं झिकोली में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)प्रमोद सेन गुप्ता के आदेश से चेक पोस्टें पुनः शुरू हो गई है। पनागर चेक पोस्ट पर नायब तहसीलदार विनोद साहू एवं झिकोली चेक पोस्ट पर नायब तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव के मार्गदर्शन में शिक्षक गण, पटवारी एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी अलग अलग पालियों में सेवाएं देते हुए आने जाने वालों की जानकारी प्राप्त कर रहे है। झिकोली चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे प्राथमिक शिक्षक प्रभात रूसिया ने बताया की हम लोग सुबह 6 बजे से 2 बजे की पाली में ड्यूटी करते हुए रजिस्टर में आने जाने वालों की जानकारी लिखते है। उल्लेखनीय है की गत वर्ष भी कोरोनाकाल में झिकोली एवं पनागर में चेक पोस्टें बनाई गई थी जहां शिक्षको ने सेवाएं दी थी।
previous post