ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,परीक्षा परिणाम तैयार करने में जुटे शिक्षक

गाडरवारा। शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के शिक्षक इन दिनों वार्षिक परीक्षा परिणाम तैयार करने की कवायद में जुटे हुए है । विदित हो कि शेक्षणिक सत्र 2020-21 में कोरोना संक्रमण के कारण शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ में बच्चों को न बुलाने के निर्देश थे जिसके चलते मुहल्ला कक्षाओं में पढ़ाई कराने के निर्देश थे एवं डिजिलेप सामग्री के जरिये भी व्हाट्सअप्प पर छात्र छात्राओं ने पढ़ाई की थी जिस आधार पर इस बार वर्कशीट आधारित मूल्यांकन कराया गया। वर्कशीट आधारित मूल्यांकन में छात्र छात्राओ को माह जनवरी फरवरी व मार्च की वर्कशीटें मुहल्ला कक्षाओ में वितरित कर उन्हें निश्चित समय सीमा में हल कर जमा करने हेतु निर्देश दिए गए थे अब उन्ही वर्कशीटो का मूल्यांकन स्कुलो में जारी है । ग्राम सांगई के माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने बताया की 31 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित करना है इस वजह से वर्कशीटों को जांचकर मूल्यांकन अभिलेख व प्रगति पत्रक तैयार करने में हम सभी जुटे हुए है। ग्राम बगदरा के माध्यमिक शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने बताया की समय पर परीक्षा परिणाम देना हम सभी के लिये चुनोती है लेकिन सभी के सहयोग से हम लोग तय समय सीमा में नतीजे घोषित कर देंगे।

Aditi News

Related posts