गाडरवारा। स्थानीय यूनियन बैंक शाखा में अक्सर पासबुक प्रिंटिंग मशीन खराब पड़े रहने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विदित हो की यूनियन बैंक शाखा मे गाडरवारा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो के खाते खुले है परंतु जब लोग नगर एवं दूरदराज से बैंक अपनी पासबुक में एंट्री कराने आते है तो मशीन खराब होने के चलते उनकी पासबुक में न तो एंट्री हो पाती ओर न ही बैंक वाले एंट्री करते है। बैंक वाले सिर्फ उनके खाते में उपलब्ध राशि बताकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते है । बैंक में पासबुक एंट्री कराने आये एक व्यक्ति ने बताया की पासबुक एंट्री के लिए कई दिनों से भटक रहे है बैंक वाले कहते है की जबलपुर से मेकेनिक के आने पर ही मशीन सुधरेगी । जनापेक्षा है की बैंक प्रबंधन जल्द पासबुक एंटी मशीन सुधरवाकर बैंक के उपभोक्ताओं को राहत देगा।