28.5 C
Bhopal
January 22, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,प्रधानपाठक की सेवानिवृति पर दी विदाई

गाडरवारा। बीते मंगलवार को समीपी ग्राम बोदरी की शासकीय माध्यमिक शाला बोदरी के प्रधानपाठक गोविंद प्रसाद घारू को शासकीय सेवा से सेवानिवृति उपरांत विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शाल , श्रीफल एवं उपहार भेंट करते हुए विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम में बीईओ श्रीमती सुनीता पटैल, संकुल प्राचार्य अनूप शर्मा, बीआरसी चंदन शर्मा, बीएसी संदीप स्थापक सहित अन्य ने अपने उदबोधन में श्री घारू के कार्यकाल को सराहनीय बताया एवं उनका शेष जीवन अच्छे सामाजिक, धार्मिक कार्यो में व्यतीत हो ऐसी अपेक्षा जताई। कार्यक्रम में रजनीश गुप्ता, प्रसन्न खत्री, विनोद कौरव,विनीत कौरव, अमित जैन, रामकिशन नामदेव, जनशिक्षक प्रदीप मालवीय, अमित पटैल , पंकज स्थापक सहित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बोदरी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Aditi News

Related posts