25.1 C
Bhopal
September 9, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,प्रमिला श्रीवास्तव की सेवानिवृति पर विदाई 

प्रमिला श्रीवास्तव की सेवानिवृति पर विदाई

गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय कन्या नवीन विद्या भवन में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षिका श्रीमती प्रमिला श्रीवास्तव की शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर शाला परिवार द्वारा विदाई दी गई। इस अवसर पर अतिथियों एवं स्कूल स्टाफ द्वारा शॉल, श्रीफल ,उपहार एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर श्रीमती श्रीवास्तव को विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ प्रतापनारायण ने कहा कि शासकीय सेवा में पदस्थापना, स्थानांतरण एवं सेवानिवृति सामान्य प्रक्रिया है इससे सभी को गुजरना होता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बीआरसी गिरीश पटैल ने कहा कि प्रमिला श्रीवास्तव ने अपने शिक्षकीय दायित्व का निर्वाहन कुशलतापूर्वक किया। अब वह सभी जिम्मेदारियों से मुक्त हो गई है आशा है अब उनका आगामी समय सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो में व्यतीत होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था प्राचार्य श्रीमती आरती पाठक ने कहा कि प्रमिला श्रीवास्तव एवं हम लोग स्कूली जीवन से साथ पढ़े है एवं संस्था में एकसाथ शिक्षक भी रहे है । उनके साथ कार्य करने में हमेशा अच्छा लगा है। विदाई कार्यक्रम को प्रमिला श्रीवास्तव ने भी संबोधित कर उनके सहयोग के प्रति सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को बीएसी संदीप स्थापक, उत्तम वर्मा, रामकुमार श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती अर्चना दुबे ने किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक मनोहर लाल आरसे, माधव सिंह रघुवंशी,मो अपसार खान, बनवारी लाल नागवंशी, सतीश नाईक, संजय सोनी, इंद्रजीत ताराम, मधुसूदन पटैल , सुखराम रैकवार, श्वेता सेन,स्वाति ढिमोले सहित स्कूल स्टाफ़ के सदस्य उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts