गाडरवारा। सोमवार को क्षेत्रीय समस्त शासकीय प्राथमिक शालाओं में शाला प्रबंधन समितियो के प्रशिक्षण एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए गए। साईखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पाली की शासकीय प्राथमिक शाला में सिराज अहमद सिद्दिकी एवं देवरी (मिढवानी) की प्राथमिक शाला में सुरेंद्र पटैल ने शाला प्रबन्धन समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई। साईंखेड़ा व चीचली विकासखंडों की अनेक प्राथमिक शालाओं में भी सदस्यो को शाला प्रबंधन में पालकों की भागीदारी से जुड़े विषयो पर चर्चा की गई। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री की पाती सहित शाला प्रबन्धन से जुड़ी सामग्री सदस्यो को दी गई। प्रशिक्षणो में स्कुलो के शिक्षक, शाला प्रबन्धन समिति के सदस्य मौजूद रहे।
