गाडरवारा।होली के पावन पर्व पर शिक्षक सुरेंद्र पटेल ने अपनी शाला शासकीय प्राथमिक शाला देवरी में बच्चों के साथ होली मनाई जिससे बच्चे बहुत खुश हुए बच्चों के साथ शिक्षक द्वारा रंग गुलाल खेला गया बच्चों ने भी शिक्षको को गुलाल लगाई वच्चो ने कहा ऐसा पहली वार हुआ है कि स्कूल मे होली हुई है, और बच्चों को टॉफियां मिठाइआ बांटी गई
