गाडरवारा। गत दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवारी में पदस्थ अतिथि शिक्षको शैलेष राय एवं सोनम पटैल के उच्च माध्यमिक शिक्षक बनने एवं आशीष शर्मा तथा सरला झारिया के संस्था में उच्च माध्यमिक शिक्षक के रूप में पदभार गृहण करने पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य आनंद चौकसे ने कहा की नवनियुक्त शिक्षक अच्छा कार्य करते हुए छात्र छात्राओं का भविष्य बेहतर बनाएं। कार्यक्रम में शिक्षक उमाकांत पचौरी, सुनील द्विवेदी , लालजी प्रसाद अहिरवार , भूपेंद्र सिंह राजपूत , प्रीतम रसिया सहित संस्था के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।