19.5 C
Bhopal
December 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,बसेडिया ने पीड़िता को दी मदद

गाडरवारा। विगत दिवस जनपद पंचायत चीचली अंतर्गत वनाँचल ग्राम माल्हनवाडा में बिजली का सरोज उइके के घर में बिजली का तार टूटने से आग लग गई थी जिससे उनके घर का सम्पूर्ण सामान जलकर खाक हो गया था। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही माँ विजयासन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मुकेश बसेडिया ने बीती रात ग्राम माल्हनबाड़ा पहुँचकर पीड़िता से मुलाकात कर राशन, किराना ,वस्त्र ,बर्तन , कम्बल , मच्छरदानी आदि प्रदान करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ युवा समाजसेवी राजा राय व मण्डी उपाध्यक्ष अशोक मर्सकोले भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है की श्री बसेडिया हमेशा से ही समाजसेवा से जुड़े कार्य करते रहे है । विगत दिवस अस्पताल के कोविड केयर सेंटर को स्ट्रेचर, मास्क प्रदान किये तथा बसेडिया निर्धनों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते है। उनके द्वारा सिविल अस्पताल गाडरवारा में मास्क एवं स्टेचर भी बीते दिनों भेंट किये गए थे।

Aditi News

Related posts