गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत समीपी ग्राम तूमड़ा की शासकीय प्राथमिक माडल शाला तूमड़ा का विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रतापनारायण व विकास खंड समन्वयक स्रोत गिरीश पटैल के संयुक्त दल ने आकस्मिक निरीक्षण किया। दल ने कक्षा 1से 5 तक के बच्चों की उनकी कक्षाओं में जाकर शिक्षा गुणवत्ता की परख की। बी ई ओ ने कक्षा 3 और 4 के बच्चों से उनके और उनके माता पिता के नाम लिखवाकर देखे। निरीक्षण दल को कक्षा-5 की छात्रा सुहानी कुशवाहा ने 37 का पहाड़ा, रीना साहू ने 26 का अनुराग कुशवाहा ने 19 और 25 का पहाड़ा मौखिक सुनाया तत्पश्चात कक्षा-1और 2 के बच्चों से बी ई ओ प्रतापनारायण और नवागत बी आर सी गिरीश पटेल ने संवाद स्थापित किया और कक्षा-2 के विद्यार्थी अंश विश्वकर्मा , आकृति, हर्षिता एवं लता राजोरिया ने शब्द पढ़कर सुनाये और पाठ का वाचन किया। बच्चों की बेहतर शैक्षिक स्थितिऔर शिक्षा गुणवत्ता संतोष जनक पाये जाने पर दल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षकों के प्रयासों की तारीफ की। इस दौरान शिक्षक हल्के वीर पटेल ने निरीक्षण दल को पुस्तकालय सहित किये जा रहे नवाचारों से अवगत कराया। इस मौके पर बालकेविनेट प्रधानमंत्री छात्रा सुहानी कुशवाहा ने पुष्पगुच्छ से बी ई ओ और नवनियुक्त बी आर सी सी का अपनी शाला में अभिनंदन किया। दल में सतीश शर्मा एवं श्रीमती अर्पणा ब्राउन भी शामिल थे।इस अवसर पर शाला प्रमुख मनीष पटेल, हल्के वीर पटेल, वर्षा गुमास्ता सहित सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये।
