21.1 C
Bhopal
January 22, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,बीईओ एवं बीआरसी कर रहे स्कूलों की सतत मॉनिटरिंग

गाडरवारा। साईंखेड़ा विकासखंड के बीईओ प्रतापनारायण एवं बीआरसी चंदन शर्मा स्कूलों का निरीक्षण करते हुए शेक्षणिक व्यवस्थाओं संबंधी निर्देश दे रहे है। बीते गुरूवार को अपराह्न 4:45 पर उन्होंने शासकीय प्राथमिक बालक शाला तूमड़ा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि नवाचारी शिक्षक हल्केवीर पटैल, अपनी शाला के बच्चों के लिए शेक्षणिक सहायक शिक्षण सामग्री तैयार कर रहे है। साथ ही उन्हें शाला परिसर साफ -स्वच्छ और व्यवस्थित मिला। इस मौके पर शाला के पूर्व छात्र ओमप्रकाश खेमरिया भी मौजूद रहे जो कि गत एक माह से शाला में एवं बच्चों के घरों में किये जा रहे शैक्षिक नवाचारों में शिक्षक हल्केवीर पटैल का सतत् सहयोग कर रहे हैं। दोनो अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों के हित में तैयार की गईं शिक्षण सामग्री अक्षर -वृक्ष,पत्थरों में लिखी गईं स्पेलिंग और मीनिंग्स तथा खिलौनों एवं बालकेविनेट हेतु संसद,शौचालय और परिसर की स्वच्छता ,शालेय अभिलेख शिक्षकों की समय पर उपस्थिति आदि का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है की बीईओ एवं बीआरसी ने ग्राम मुआर एवं चिरहकलां की शासकीय शालाओं का भी निरीक्षण कर दक्षता उन्नयन, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारी, बेसलाइन टेस्ट कराने के निर्देश दिए थे

Aditi News

Related posts