गाडरवारा। साईंखेड़ा विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी के चतुर्वेदी आज 31 मई को शासकीय सेवा पूर्ण होने के उपरांत सेवानिवृत्त होंगे। आज उन्हें उनके स्टाफ के साथियो एवं शिक्षकों द्वारा विदाई दी जाएगी। उल्लेखनीय है की सन 1980 में सारणी जिला बैतूल से उच्च श्रेणी शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं शुरू करने वाले श्री चतुर्वेदी शा उ मा विद्यालय बनवारी के प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्य कर चुके है इसके अलावा आप बीईओ के पद के अलावा वर्तमान में शासकीय उत्कृष्ट विधालय साईंखेड़ा के प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी का भी कुशलता पूर्वक निर्वाहन कर रहे है। बीईओ रहते हुए शिक्षको व कर्मचारियो के वेतन, एरियर सहित समस्त देयकों के समय पर भुगतान एवं नो पेंडेंसी के मामले में आपकी कार्यशैली की सराहना समय समय पर हुई है।