गाडरवारा । शासन के आदेशानुसार शासकीय शालाओं में शत-प्रतिशत उपस्थिति के आदेश होने के बाद ही अधिकारी जन अपने कर्तव्य, पर चलायमान हो गए हैं।ऐसे ही साईंखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत बीएसी मनीराम मेहरा द्वारा लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया गया उनके द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2022 को जनपद के अंतर्गत आने वाले बनवारी संकुल केंद्र के अंतर्गत शासकीय शालाये जिनमें अजंदा खैरी ढिंगसरा नादनेर संकुल के डुंगरिया आडेगाव पोडार आदि शालाओं का निरीक्षण किया गया सभी व्यवस्थाओं को देखते हुए शिक्षकों को दिशा निर्देश दीये,एवं साईंखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत उक्त शालाओं की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई अधिकारियों के द्वारा शिक्षकों को निर्देशित एवं मार्गदर्शित किया गया लगातार शासन प्रशासन की मंशानुसार विकासखंड स्तर पर मॉनिटरिंग की जाती रहती है जनशिक्षा केंद्र आमगांव के जन शिक्षक रामकृष्ण अहिरवार प्रमोद पठारिया आदि का मार्गदर्शन भी शिक्षकों को मिलता रहता है शैक्षणिक गतिविधियों एवं शालेय गतिविधियों,साफ सफाई पर भी जागरूक करने के लिए अधिकारी सतत प्रयासरत और मार्गदर्शन करते रहते है इस मोके पर शिक्षक राजकुमार शुक्ला मानकलाल अहिरवार और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे |
