गाडरवारा। गत दिवस गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के मार्गदर्शन में शिक्षा चेतना झाँकी का प्रदर्शन शिक्षा चेतना प्रमुख हल्केवीर पटैल, उच्च माध्यमिक शिक्षक कृष्णकुमार राजौरिया एवं पवन राजौरिया एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया। झांकी में प्रथम स्थान हासिल करने पर शिक्षा चेतना टीम को पुरुस्कृत किया गया था। बीते दिवस जिला स्तर पर सम्मानित शिक्षा चेतना टीम के गाडरवारा आगमन पर स्थानीय बीटीआई स्कूल में प्रभारी प्राचार्य जय मोहन शर्मा , आदर्श स्कूल प्राचार्य के के वर्मा , प्रभारी बीआरसी संदीप स्थापक सहित शिक्षको की उपस्तिथि में ढोल बाजे के साथ फूल माला पहनाकर एव मिठाई खिलाकर किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य जय मोहन शर्मा ने कहा की जिला मुख्यालय पर शिक्षा चेतना झाँकी को प्रथम स्थान मिलना गौरव की बात है। आदर्श प्राचार्य के के वर्मा ने कहा की शिक्षा चेतना टीम को कड़ी मेहनत के बलबूते ही ये सम्मान मिला है। प्रभारी बीआरसी संदीप स्थापक ने कहा की शिक्षा चेतना झाँकी के सम्मान ने शिक्षको को गौरवान्वित किया है। कार्यक्रम को शिक्षक हल्केवीर पटैल, कृष्ण कुमार राजोरिया , पवन राजौरिया , सुरेन्द्र पटैल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अर्पणा ब्राउन ने किया। इस अवसर पर विनय शंकर शर्मा, मनमोहन शर्मा, शिल्पी गुप्ता,मिश्रा मेम, मधुसुदन पटैल,राजेन्द्र गुप्ता , राकेश शर्मा , डी एस साहू, अंशुमान दुबे , आलोक सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।


