ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,बीटीआई स्कूल से हुआ प्रश्न बैंकों एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मॉड्यूल का वितरण

गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखंडों के शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यो या उनके प्रतिनिधियो को प्रश्नबैंको एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मॉड्यूल का वितरण प्रभारी प्राचार्य जयमोहन शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया की स्कुलो के कक्षा 9 एवं 10 वी के छात्र छात्राओं को प्रश्नबैंको का वितरण निःशुल्क किया जाना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों की सम्पूर्ण जानकारी मॉड्यूल में दी गई है। समस्त शिक्षक इसका अध्ययन कर सकें इस हेतु इसका वितरण भी किया गया है। सामग्री वितरण में शिक्षक विनय शंकर शर्मा, मलखान मेहरा, चंद्रकांत विश्वकर्मा, के के राजोरिया,जी पी कोरी, मनमोहन शर्मा, अर्पणा ब्राउन आदि सक्रिय रहे।

Aditi News

Related posts