गाडरवारा। गत दिवस जनपद शिक्षा केन्द्र साईंखेड़ा में विकासखंड प्रबंधन ईकाई(बीपीएमयू) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ प्रभारी बीआरसी संदीप स्थापक द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती जी के चित्र का पूजन कर किया। बैठक में उन्होंने स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार योजना के जरिये स्कुलो के आवेदन, समय सीमा में प्रतिभा पर्व , गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक फीडिंग, निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण करने की बात पर जोर दिया। बीएसी योगेंद्र झारिया ने बैठक में एटग्रेड अभ्यास पुस्तिकाओं पर विस्तार से जानकारी दी। बीएसी मनीराम मेहरा ने 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कुलो के संचालन की बात कही। बैठक में जनशिक्षक प्रशांत राय, देवी सिंह कीर, सुरेंद्र राजपूत, नेपाल झारिया, प्रदीप मालवीय, बनवारी लाल नागवंशी, मो अपसार खान, प्रमोद पठारिया, रामकृष्ण अहिरवार ,एमआईएस वेदप्रकाश राजपूत, इंजीनियर प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।

next post