ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,बोर्ड परीक्षाओं हेतु निरीक्षण दलों का हुआ गठन

गाडरवारा। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10 एवं 12 वी की बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू ढंग से संचालन हेतु निरीक्षण दलों का गठन किया है। तत्तसंबंध में डीईओ द्वारा गठित जिला स्तरीय मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की जिला स्तर पर गठित दल में एक दल की प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन है उनके साथ सदस्य के रूप में गोविंद बड़कुर,वीरेंद्र चौरसिया, प्रदीप यादव को एवं दूसरे दल का प्रभारी रमसा एडीपीसी जी एस पटैल को बनाते हुए सदस्य के रूप में के के शर्मा, माया प्रजापति एवं के के शर्मा को बनाया गया है। इन दलों के अतिरिक्त ब्लॉक स्तर पर भी दलों का गठन किया गया है जिनमे साईखेड़ा ब्लॉक में दल प्रभारी बीईओ प्रतापनारायण व सदस्य बीआरसी गिरीश पटैल, प्रधानपाठक सतीश शर्मा एवं श्रीमती अर्पणा निकिता ब्राउन को बनाया गया है । इसके अलावा चीचली ब्लॉक में दल प्रभारी प्राचार्य राजेश बरसैयां को बनाते हुए बीआरसी डी के पटैल, बी कौरव एवं प्रमिला श्रीवास्तव को सदस्य बनाया गया है। चीचली व साईंखेड़ा के अलावा जिले के सभी विकासखंडों में निरीक्षण दल बनाये गए है। सभी दल बोर्ड परीक्षा केंद्रों का सतत रूप से निरीक्षण भी करते हुए जरूरी निर्देश केंद्रों पर देते है।

Aditi News

Related posts