गाडरवारा। समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के तत्वधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तारतम्य में परमार्थ सेवा सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय साईं सदन जगदीश वार्ड में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में संस्थापक आशीष राय,संरक्षक कुशलेन्द्र श्रीवास्तव एवं अशोक राय, अध्यक्ष प्रदीप ब्रिजपुरिया,वरिष्ठ सदस्य रंजन स्थापक, शिवपुराणाचार्य पवन शर्मा की उपस्थिति में भारतमाता,विवेकानंद जी एवं साईं बाबा के तैलचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने गणतंत्र दिवस संगोठी के माध्यम से 26 जनवरी की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए भारत के सविंधान बनने से लेकर आजादी प्राप्ति के संधर्ष का प्रस्तुत किया। जिले के शहीदों को याद किया जिनके कारण हमें यह स्वतंत्रता प्राप्त हुई। इसके उपरांत परमार्थ सेवा सम्मान समारोह में भारतीय आर्मी जबान जगदीश वैष्णव, दीपक पवार, भरत वैष्णव को प्रशस्त्रि पत्र,साईं चुनरी,मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही भूतपूर्व भारतीय आर्मी सैनिक खुशाल सिंह झारिया, कपिल सोनपुर, वरिष्ठ पशु चिकिसक डॉ सुनील ब्रिजपुरिया, जनस्वास्थ्य रक्षक डॉ कमलेश सोनी, वरिष्ठ शिल्प कलाकार बादशाह खान ,रक्तवीर सकिर खान का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर भारतीय सेना के जबानो ने ऐसे आयोजनों पर समिति की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया साथ ही हर माता पिता से एक बेटा या बेटी सेना में भेजने की अपील भी की। मंच का संचालन बबलू कहार आभार व्यक्त आशीष राय ने किया। इस अवसर पर समिति के समस्त इकाई के सदस्य उपस्थित रहे।
