भारत माता के दरबार में नवरात्रि लकी ड्रा हुआ ओपन।
उपहार पाकर चेहरों पर आई सुनहरी मुस्कान
गाडरवारा। आजादी के अमृत महोत्सव के तारतम्ब में समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति की अध्यात्मिक इकाई नवशक्ति दुर्गा उत्सव परिवार द्वारा नवरात्रि के पावनपर्व पर भारत माता की प्रतिमा स्थापित की थी। समिति द्वारा माँ जगत जननी का महापर्व को नये नये स्वरुप मे बडे धूमधाम से विगत वर्षों से मनाया जा रहा है। इसी क्रम मे नवरात्रि लकी ड्रा महोत्सव का आयोजन श्रधालुओं के लिय किया गया था। जिसका लकी ड्रा ओपन गतदिवस माँ जगतजननी एवं साईं बाबा के तैलचित्र की पूजन कर शुभारंभ किया गया। जिसमे मुख्यातीथि के रुप मे नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रितेश राय,सांसद प्रतिनिधि अरुण बड़कुर,पार्षद श्रीमती पूजा तिवारी,पार्षद शुभम राजपूत,पार्षद प्रतिनिधि रामेश्वर धानक,पिछड़ा मंडल अध्यक्ष राजेश मालवीय,मंडल उपाध्यक्ष सोनू पटैल,योगेश कठल,बंटी विश्नोई तथा कार्यक्रम अध्यक्षता समिति संरक्षक कुश्लेन्द्र श्रीवास्तव एवं समिति अध्यक्ष प्रदीप ब्रिजपुरिया इत्यादि की विशेष उपस्थिति रही। स्वागत उद्बोदन में समिति संस्थापक आशीष राय ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य नवरात्री के पावन पर्व पर उन चेहरों पर एक आत्मीय मुस्कान लाना है जो इन उपहारों के मिलने के बाद आती है। इतने सालों बाद ऐसा आयोजन होना वास्तव में श्रद्धालुओ को सीधे सीधे माँ जगतजननी की आराधना से जोड़ने का कार्य रहा। जिसके उपरांत अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए उद्बोदन दिया। कार्यक्रम का आभार अध्यक्ष प्रदीप ब्रिजपुरिया, मंच संचालन बबलू कहार ने किया।
लकी ड्रा महोत्सव के उपहार विजेताओ के कूपन कन्याओं द्वारा निकाले गए जिसमे पहला पुरुस्कार देवश्री ज्वेलर्स द्वारा फ्रिज कूपन न 812 आनंद पटैल,दूसरा पुरुस्कार विशाल मोबाईल द्वारा अरमारी कूपन न 2707 अनिल सेन,तीसरा पुरुस्कार तिवारी फर्नीचर द्वारा कूलर कूपन न 2268 शिवा नौरिया,चौथा पुरुस्कार सचिन मोबाईल द्वारा एलसीडी टी.व्ही कूपन न 250 पाखी घारू,पांचवा पुरुस्कार अरुण फर्नीचर द्वारा डेसिंग टेबिल कूपन न 843 रिया,छटवा पुरुस्कार छीपा होटल द्वारा इंडेक्शन 2810 सिया राय,सातवां पुरुस्कार सुरभि होटल द्वारा मिक्सी 2074 बबलू पारासर, आठवां पुरुस्कार दिव्यांशी इलेक्टिकल द्वारा होम थेथर 2572 मोहन बाई विश्वकर्मा, नौवा पुरुस्कार विश्नोई केटर्स द्वारा बर्तन स्टेंड 939 निर्मला धानक साथ ही सांत्वना पुरुस्कार में पहला पुरुस्कार साईं बैटरी द्वारा 1 नग टेबिल फेन कूपन न 2182 सृष्टि वर्मा, दूसरा पुरुस्कार महाशक्ति मोबाईल द्वारा 2 नग कीपेड मोबाईल कूपन न 2984 मनीष विश्वकर्मा,कूपन न 1417 रौनक उसरेठे, तीसरा पुरुस्कार शुभम स्टील्स द्वारा 3 नग कुकर कूपन न 3200 राखी बेहरे, कूपन न 1408 कविता कौरव,कूपन न 883 राहुल राजपूत, चौथा पुरुस्कार विजयासन फ्लेक्स द्वारा 4 नग प्रेस मशीन कूपन न 2508 चंदा प्रजापति, कूपन न आदित्य रैकवार, कूपन न 1087 कृष्णा,कूपन न 1786 कशिश कलवानी, पांचवा पुरुस्कार दामोदर किराना द्वारा 5 नग इंडेक्शन कढ़ाई कूपन न 2368 नंदू राजपूत,कूपन न 2740 निखिल केवट,कूपन न 3213 ख़ुशी चौहान,कूपन न 2649 दीपू सेन,कूपन न 655 नैतिक साहू, छटवा पुरुस्कार काका होटल द्वारा 6 नग इंडेक्शन तवा कूपन न 2253 लाल सिंह धानक,कूपन न 660 बैजंती बाई,कूपन न 487 किट्टो साहू,कूपन न 3389 प्रशांत वाथरे, कूपन न 1867 महक चौरसिया,कूपन न 809 रिंकी रजक, सातवा पुरुस्कार शिवशक्ति किराना द्वारा 7 नग टार्च कूपन न 2719 सुयोग साहू,कूपन न 1454 रोमती सोनी,कूपन न 1713 कबीर राजपूत,कूपन न 297 अमन राय,कूपन न 238 अनया नौरिया,कूपन न 811 आरती पटैल,कूपन 661 निम्मा प्रजापति, आठवां पुरुस्कार लीवगार्ड बैटरी द्वारा 8 नग थर्मस कूपन न 2427 योगिता ठाकुर,कूपन न 645 हरिओम राठौर,कूपन न 1600 शुभम विश्वकर्मा,कूपन न 1464 राजदीप रजक,कूपन न 1693 दीपक नौरिया,कूपन न 597 पुष्कर बेहरे,कूपन न 2263 अभिषेक जी,कूपन न 2306 रिम्मी राय, नौवा पुरुस्कार रिलायंस पट्रोल पम्प द्वारा 9 नग दीवाल घड़ी कूपन न 3469 सीता कठल,कूपन न 2525 साहिल नौरिया,कूपन न 1608 पवन विश्वकर्मा,कूपन न 1092 अराध्याय मेहरा,कूपन न 880 कनिष्का खटीक,कूपन न 1143 छुटकी,कूपन न 3379 साक्षी अहिरवार,कूपन न 3186 हरिओम शर्मा,कूपन न 463 चंचल विश्वकर्मा, दसवां पुरुस्कार युवराज इंस्टीज द्वारा 10 नग चायकप सेट कूपन न 1658 मान्या यादव,कूपन न 1826 सुरेंद्र विश्वकर्मा,कूपन न 2385 चमेली कहार,कूपन न 1374 अन्नया यादव,कूपन न 1887 दुर्गेश साहू,कूपन न 2850 रीना धानक,कूपन न 2972 पूजा अहिरवार,कूपन न 1004 अयांशी जी,कूपन न 3014 प्रदुमन्य कौरव, ग्यारवा पुरुस्कार बॉम्बे सेल द्वारा 11 नग पानदान कूपन न 1908 जानवी चौधरी,कूपन न 1173 साक्षी मेहरा,कूपन न 152 जय कुचबंदिया,कूपन न 1472 नरेंद्र यादव,कूपन न 182 लक्ष्मी अहिरवार,कूपन न 3221 सौम्य सेन,कूपन न 156 अनीता पवार,कूपन न 3225 शंकर यादव,कूपन न 211 उन्नति विश्वकर्मा,कूपन न 3230 सविता नौरिया,कूपन न अमन कहार इत्यादि का लकी ड्रा कूपन पूरी निष्पक्षता एवं ईमानदारी के साथ सभी के बीच कन्याओ द्वारा निकाले गए। लकी ड्रॉ में आये नामो को तत्काल पुरुस्कार दिया गया जिन्हे पाकर लाभन्तियों के चेहरो पर ख़ुशी का भाव था। साथ ही जो ग्रामीण क्षेत्र से थे उन्हें सूचित कर उपहार बाद में प्रदान किये गए। कार्यक्रम उपरांत साईं प्रसादी खिचड़ी का भी वितरण किया गया। साथ ही इस पूरे आयोजन का सीधा प्रसारण भी समिति के फेसुबक पेज पर किया गया। इस अवसर पर समिति हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी जनता सहित सभी इकाई के सदस्य उपस्तिथ रहे।