31.7 C
Bhopal
October 7, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,मतदाताओं ने ईवीएम से मतदान का तरीका सीखा


गाडरवारा – आगामी नगर पालिका चुनाव के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नगर के विभिन्न वार्डों में ईवीएम का प्रर्दशन किया गया।
नगर के चावड़ी वार्ड, बीजासेन वार्ड और राधावल्लभ वार्ड में मास्टर ट्रेनर्स वेणी शंकर पटेल और नगर पालिका के कर्मचारी आशीष झिरा, नारायण पवार, प्रेम कोरी, अभिषेक शुक्ला की टीम ने मतदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए ईवीएम मशीन से वोट डाले जाएंगे। चावड़ी वार्ड में महिलाओं और युवा मतदाताओं में ईवीएम से वोट देने की प्रक्रिया को समझने में काफी उत्साह नजर आया। ईवीएम से कराए गए दिखावटी मतदान के दौरान एडवोकेट बसंत तपा ने भी हिस्सा लेकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया।
गाडरवारा निर्वाचन शाखा कीओर से नगर पालिका के सभी वार्डो में ईवीएम प्रर्दशन का कार्यक्रम 31 दिसंवर तक चलेगा।

Aditi News

Related posts