33.8 C
Bhopal
April 19, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,मास्क लगाने की प्रेरणा हेतु समाजसेवी मुकेश बसेडिया की अनूठी पहल

आपका अपना अभियान 2022 का शुभारंभ कर किया तीसरी लहर से बचाव हेतु जागरूक

गाडरवारा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विगत वर्षो से प्रशासनिक स्तर व निजी स्तर पे अनेक प्रयास सतत जारी है । अनेक समाजसेवियो , संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने अपना अतुलनीय सहयोग कोरोना संक्रमण काल मे प्रदान किया था । इसी तारतम्य में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए गाडरवारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने आपका अपना अभियान 2022 के नाम से एक अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत मास्क नही तो बात नही,मास्क नही तो व्यापार नही
नो मॉस्क नो एंट्री व आपका अपना अभियान 2022 का शुभारंभ कर किया तीसरी लहर से बचाव हेतु जागरूकवैक्सिनेशन नही तो साथ नहीं आदि की अपील कर संकल्प दिला रहे है । उनके द्वारा सभी दुकानदारों , प्रतिष्ठानों तथा राहगीरों को मौखिक बोलने के साथ ही पंपलेट, बेनर ,फ्लेक्स प्रदान कर मास्क लगाने की अपील कर रहे है तथा विना मास्क वाले व्यक्तियो को मास्क पहनने की अपील कर उन्हें मास्क भी प्रदान कर रहे है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विगत वर्ष कोरोना संक्रमण काल मे महामारी व मौत ने जो मृत्यु तांडव दिखाया था उसकी पुनरावृत्ति न हो और लोग उस भयावह स्थिति से पहले ही जागरूक व सतर्क रहें ,जिससे अब कोई जनहानि न हो।यदि इस अभियान द्वारा हम सौ लोगो को भी कोरोना संक्रमण से बचा सके तो हमारा ये अभियान सार्थक होगा ।सभी लोग इस अभियान को अपना बनाए और देशहित व स्वहित में संकल्प ले कि मास्क के वगैर न स्वयं घर से निकलेंगे न किसी से बात करेंगे । विदित हो की इस अभियान का शुभारंभ एम पी ई बी कालोनी के हनुमान मंदिर में फ्लेक्स चस्पा कर किया गया तदोपरांत सार्वजनिक व व्यापारिक स्थानों पर पोस्टर ,बेनर लगाकर अभियान की शुरुआत की। उपरोक्त कोरोना जागरूक अभियान में मुकेश बसेड़िया के साथ वरिष्ठ शिक्षक मधुसूदन पटेल , राघवेंद्र भार्गव ,अनुज शर्मा , मनोज शर्मा , सतपाल राजपूत , मोनू रूसिया , राहुल कौरव , संजय शुक्ला , हेमन्त उइके ,कीर्ति विश्वकर्मा, आरती कहार, कीर्ति कोरी, आरती ठाकुर , रोहित कोरी ,अरुण सिलावट का योगदान सतत जारी है ।उल्लेखनीय है कि समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने विगत वर्ष कोरोना संक्रमण काल मे सुदुर दुर्गंम बनांचल ग्रामो में राशन ,मास्क,वस्त्र वितरण कर जागरूक किया था तथा कोविड सेंटरों ,अस्पताल में सहयोग के साथ साथ अपनी माँ विजयासन इंस्टिट्यूट की टीम व बेटियो के साथ वैक्सिनेशन महाअभियान में भी सतत अतुलनीय व अनुकरणीय सहयोग सतत प्रदान कर रहे है।स्वयं के खर्चे पे दुर्गंम पहाड़ों पे रहने वाले आदिवासी भाइयो को विगत बीस वर्षों से कंबल , मच्छरदानी, राशन, गर्म कपड़े आदि प्रदान कर नशामुक्ति व शिक्षा पर जोर देकर बच्चो को पठन लेखन सामग्री प्रदान करते है।

Aditi News

Related posts