गाडरवारा। गत दिवस बसंत पंचमी के अवसर पर ग्राम मिढवानी (देवरी) की शासकीय माध्यमिक शाला में शिक्षक शेख जाफर खान द्वारा निर्मित किए गए माँ सरस्वती के नवनिर्मित मंदिर में पूजन एवं हवन के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा अतिथियो की उपस्थिति में स्थापित की गई। इस अवसर पर आयोजित भंडारे उपरांत राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शिक्षको की संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए बीईओ प्रतापनारायण ने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों की जानकारी सभी शिक्षको को होना चाहिए। प्राचार्य राजेश बरसैयां ने कहा की शिक्षा नीति का अध्ययन हमे करते हुए इसके क्रियान्वयन हेतु हमे आगामी समय मे अच्छी मेहनत करनी होगी। प्रभारी बीआरसी संदीप स्थापक ने कहा की शिक्षक साथी हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाते है राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पालन में भी सभी शिक्षक अच्छा सहयोग करेंगे। इस अवसर पर शिक्षक वेणीशंकर पटैल , योगेन्द्र झारिया,भानु राजपूत, पवन राजोरिया एवं स्थानीय छात्रा ने भी शिक्षा नीति पर अपने विचार रखे। संगोष्ठी का संचालन माध्यमिक शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मोहन मुरारी दुबे, विजेंद्र कौरव, रामनारायण उपाध्याय,चंद्रकांत साहू, बीएसी मनीराम मेहरा, विनोद दुबे, मधुसूदन पटैल, के के दुबे, प्रशान्त पटैल,सिराज अहमद सिद्दिकी, योगेन्द्र सिलावट,सुरेन्द पटेल, भानु राजपूत, पोहुप सिंह पटैल, सुरेश श्रीवास, ब्रजेश श्रीवास सहित अन्य उपस्थित रहे।

next post