गाडरवारा। गाडरवारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने बीते शुक्रवार को विपरीत मौसम में दुर्गंम बनांचल क्षेत्र के ग्राम पीपला , बेरबन, टोला में कन्याओ का पूजन कर उन्हें वस्त्र ,श्रृंगार प्रदान किया। उन्होंने आदिवासियों भाइयों व बहनो को वस्त्र ,राशन ,मच्छरदानी व वृद्ध माताओ को राशन प्रदान कर आशीर्वाद लिया तथा बच्चो को शिक्षा के लिये प्रेरित कर पठन पाठन लेखन सामग्री वितरण की । उक्त अवसर पर उन्होंने सभी वन ग्रामवासियो की कोविड वैक्सीन की अफवाहों को दूर करते हुए उन्हें वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित किया एवं नशा मुक्ति व शिक्षा के महत्व को समझाया। वनाचंल क्षेत्रों से लौटकर बसेडिया ने बताया कि विगत 13 वर्षों से सेवा के दौरान ये पाया कि आज के युग मे भी ये पिछड़े हुए है।शिक्षा व नशा मुक्ति से ही इनका विकास संभव है।उन लोगों तक प्रशासन एवं सरकार की सुविधाएं व विकास तो पहुंच रहा परन्तु इनका शैक्षणिक स्तर अभी भी कम है जिसका मुख्य कारण नशा व जागरूकता का अभाव है।।वर्तमान में बरसात में किसी प्रकार की मजदूरी न होने के कारण आज भी ये बनोपज पर आधारित रहते है। बसेडिया के साथ उक्त सेवा कार्य मे मनोज शर्मा, अनुज शर्मा, पप्पू भरिया,हल्के भरिया,का सराहनीय योगदान रहा ।