22.4 C
Bhopal
October 9, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,मुकेश बसेडिया ने वनाचंल ग्रामो में जाकर की सेवा

गाडरवारा। बीते बुधवार को पीड़ित मानवता की सेवा हेतु हमेशा तत्पर रहने वाले माँ विजयासन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मुकेश बसेडिया ने आमगांव बड़ा के पास वनाँचल ग्राम बिनैकी तथा उससे सटे छिन्दवाडा(हर्रई) के वनग्राम चकरपाट , मुडिया, हरसुआ मे वृद्धजनो को राशन, मच्छरदानी, वस्त्र एवं ग्रामवासियो को मास्क वितरण कर कोरोना वायरस से बचाव के उपाय के साथ वैक्सीन के बारे मे फैली अफवाहो को दूर कर वैक्सीन लगाने के लिये प्रेरित किया । इस अवसर पर उनके साथ उपरोक्त कार्य में सत्यनारायण जी शास्त्री , नेतराम जी कौरव का विशेष योगदान रहा । विदित को की यह क्षेत्र बन्जारी माता के आगे से काफी दुर्गम पहाड़ पर उबड़-खाबड़ रास्तों पर है तथा साथ ही यहां हमेशा जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। उल्लेखनीय है की श्री बसेडिया हमेशा से वनाचंल पहाड़ी क्षेत्रों में जाकर आदिवासियों की समय समय पर सहायता सहित अन्य सेवा से जुड़े कार्य स्वयं के खर्चे पर करते रहते है।

Aditi News

Related posts