गाडरवारा।भगवान नरसिंह की पावन धरा नरसिंहपुर के गाडरवारा स्थित डमरू घाटी में आज नरसिंहपुर जिले के मुक्तानंद संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य महोदय पंडित बलराम कृष्ण शास्त्री जी द्वारा आज समस्त गाडरवारा डमरू घाटी में भगवान शिव का किया गया विशेष पूजन जिसमें प्राचार्य जी के साथ उनके शिष्य पंडित राजकुमार दुबे , विद्याधर तिवारी , विवेक दुबे , आकाश पाठक , सहित ग्यारह ब्राह्मण उपस्थित रहे एवं प्राचार्य जी ने बताया कि पवित्र नगरी डमरू घाटी में अनेकों जगह से भी प्रसिद्ध शिव महिमा का वर्णन देखने श्रद्धालु आते हैं।

previous post