28.5 C
Bhopal
September 9, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

दिनांक 23-02-2021को अमन सदभावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति मध्यप्रदेश द्वारा दिवयांग साथियों के साथ गाडरवारा विधानसभा की विधायक श्रीमती सुनीता पटैल जी को निवास स्थान पर पहुंच कर दिवयांग साथियों ने मध्यप्रदेश के लाखों दिवयांग व्यक्तियो के लिए R P D अधिनियम एक्ट 2016 के तहत 2021 की बजट में 5% आरक्षण निर्धारित किया जाये अधिनियम मध्यप्रदेश के लाखों दिवयांग व्यक्तियो के लिए चुनाव में R PD अधिनियम एक्ट 2016 के तहत 5% सीटें आरक्षण की जन के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया गौरतलब है कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार देश में ढाई करोड़ से अधिक और मध्यप्रदेश के 15 लाख औसत दर संसदीय में 50000 हजार से अधिक दिवयांग व्यक्ति निवास करते हैं इतनी वङी दिवयांगो की संख्या की मांगों को आप नज़र अंदाज नहीं कर सकती है दिवयांग व्यक्ति के लिए bajat में राशि badai jaye इसलिए है कि क्यो कि हर जिला में हजारों दिवयांग छात्रों के लिए ये आर पी टी एक्ट 2016 के तहत विशेष विद्यालय बेरोजगार दिवयांग युवक के लिए दिवयांग मार्केट रोजगार लोन और समस्त दिवयांग व्यक्ति के लिए दिवयांग न्यायालय खुलबाये जा सकें यानी जरूरत जैसी पेंशन आधुनिक सहायक krtim upkaran चिकित्सा आदि की व्यवस्था की जा सकें ताकि भारत में दिवयांग व्यक्ति भी अपने सोभीमान के साथ विकास कर सकें यह सब करें तभी होंगे जब दिवयांग व्यक्तियो के लिए मे राशि badai जायेंगी और चुनाव में इन्हे भी उचित प्रतिनिधित्व परफेक्ट होगा aasa h की देश भक्त जन प्रतिनिधित्व इस इस मांग को लोकसभा, विधानसभा, राज्य सभा में uthayenge

उपस्थित रहे सभी लोग के नाम
कमलेश रजक, कुलदीप रजक, गोपाल वैष्णव, सुनील रजक, केशव जाटव, राहुल सोनी, कृष्णकांत कुशवाहा, राज अवस्थी,खेतसिह राजपूत सभी लोग पधारें

Aditi News

Related posts