33.2 C
Bhopal
April 18, 2025
ADITI NEWS
राजनीति

गाडरवारा,मुख्यमंत्री से की किसानों की समस्याओं के निदान की मांग

गाडरवारा।विगत दिवस इंदौर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान युवा भाजपा नेता पवन पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जिले की जनसमस्याओं के निदान के संबंध में मुलाकात की। मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर अनुदान योजना पुनः चालू करने की मांग की।किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए तीन फेस बिजली दस घंटे लगातार दी जाए। इसे बीच-बीच में ना काटकर सीधे दस घंटे की जाए। जिससे किसानों सिचाई की समस्या का सामना ना करना पड़े। किसानों को खाद यूरिया की पर्याप्त मात्रा में शीघ्र पूर्ति की जाए।नरसिंहपुर होशंगाबाद जिले के गन्ना उत्पादक किसानों के संबंध में पटेल ने मुख्यमंत्री को बताया की निजी शक्कर फैक्ट्रीयो को गन्ना विक्रय करने के बाद गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ना की रिकवरी के आधार पर मूल राशि प्राप्त नहीं हो पा रही है।भारत सरकार द्वारा निर्धारित नीति पर गन्ना उत्पादक किसानों को मिले रिकवरी के आधार पर भुगतान की राशि। राशि भी समय सीमा में प्राप्त हो।शक्कर फैक्ट्रीयो के द्वारा प्रदूषण नियंत्रण का भी विशेष ध्यान रखा जाए। जिसमें पानी शुद्ध कर कर आसपास के नाले एवं नदियों में छोड़ा जाए। जिससे जल प्रदूषण का खतरा ना हो।

Aditi News

Related posts