गाडरवारा। भारत शासन द्वारा प्रारंभिक शिक्षा में बच्चों के उपलब्धि स्तर का जायजा लेने हेतु क्क्षा 3, 5, 8 एवं 10 के बच्चों का 12 नवम्बर को एक साथ राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे एनसीईआरटी की गाइडलाइन एवं टूल्स के अनुसार सेम्पिल शालाओं में आयोजित होना है। उक्त सर्वे की पूर्व तैयारी हेतु गत दिवस शासकीय कन्या नवीन विद्या भवन गाडरवारा में साईंखेड़ा विकासखण्ड के जनशिक्षको की बैठक आयोजित की गई । बैठक में जनशिक्षको को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारी से जुड़ी सामग्री वितरित की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अरुण इंग्ले ने कहा की 2017 के राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे में हमारा जिला शीर्ष पर था। हम बच्चों को प्रश्नबैंक के माध्यम से रोचक तरीको से अभ्यास कराएं। जिला परियोजना समन्वयक एस के कोष्टी ने जनशिक्षको से कहा की वह सेम्पिल शालाओं के शिक्षको तक सर्वे से जुड़ी सामग्री जल्द पहुंचाए जिससे की शिक्षको को बच्चों की तैयारी का पर्याप्त अवसर मिल सके। बैठक मे प्राचार्य अनूप शर्मा, बीआरसी चंदन शर्मा ने भी राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारी के सबन्ध में निर्देश दिए। बैठक का संचालन बीएसी संदीप स्थापक ने किया। बैठक में उपस्थित जनो ने माला पहनाकर जिला शिक्षा अधिकारी अरुण इंग्ले को होशंगावाद जिले का जिला शिक्षा अधिकारी बनने की शुभकामनाएं दी।बैठक में बीएसी योगेंद झारिया, जनशिक्षक नेपाल झारिया, प्रशांत राय, सुरेन्द्र राजपूत, देवी सिंह कीर, बनवारी लाल नागवंशी, मो अपसार खान, रामकृष्ण राजपूत, प्रदीप मालवीय, प्रमोद पठारिया के अलावा मधुसूदन पटैल एवं प्रभात रूसिया भी उपस्थित रहे।
previous post