गाडरवारा। 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे हेतु शासकीय शालाओं में कक्षा 3, 5 और 8 के छात्र छात्राओं की व्यापक तैयारी कराने हेतु जिला शिक्षा केन्द्र नरसिंहपुर द्वारा जारी आदेश में प्रत्येक विकासखण्ड के जनशिक्षा केंद्र स्तर पर क्लस्टर प्रभारी की नियुक्ति की गई है। साईखेड़ा जनपद शिक्षा केंद्र से बीएसी एवं राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे प्रभारी योगेंद्र झारिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार साईखेड़ा विकासखण्ड के जनशिक्षा केंद्र शासकीय कन्या नवीन गाडरवारा में माध्यमिक शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता, शासकीय आदर्श उ मा विद्यालय गाडरवारा में माध्यमिक शिक्षक आज़ाद सिंह कौरव, शासकीय पलोहा बड़ा में उच्च श्रेणी शिक्षक व्ही के चौरसिया, शासकीय उच्चतर माध्यंमिक विद्यालय बम्होरी कला में माध्यमिक शिक्षक विश्वनाथ शर्मा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमगांव छोटा में उच्च श्रेणी शिक्षक रमाकांत पाराशर , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवारी में माध्यमिक शिक्षक प्रशांत पटैल एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साईंखेड़ा में माध्यमिक शिक्षक भारती सोनी क्लस्टर प्रभारी बनाये गए है। नियुक्त किये गए क्लस्टर प्रभारी जनशिक्षा केंद्र की अंतर्गत शालाओं में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे में बारे में जानकारियों का प्रचार प्रसार एवं मॉनिटरिंग करेंगे