गाडरवारा। गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डाइट) से व्याख्याता एवं राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के साईंखेड़ा विकासखंड प्रभारी संजय शर्मा ने गाडरवारा आकर 12 नवम्बर को शालाओं में होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (एनएएस) 2021 की तैयारियों का जायजा लिया। सर्वप्रथम उन्होंने ग्राम खैरी (कामती) , बोदरी की एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला पड़ती टोला का निरीक्षण कर वहां राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारी हेतु प्रश्नबैंको की उपलब्धता , साप्ताहिक एवं मॉक टेस्ट की जानकारी लेते हुए शिक्षको को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने शाम को स्थानीय किसानी स्कूल में समस्त साईंखेड़ा विकासखंड के बीएसी, जनशिक्षको एवं क्लस्टर प्रभारियों की बैठक बुलाकर स्पष्ट रूप से कहा की राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारी में ढिलाई बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जाएगी । सभी शासकीय शालाओं में उक्त सर्वे की तैयारी हेतु आवश्यक शिक्षण सामग्री उपलब्ध होना चाहिए एवं कक्षा 3, 5 और 8 के बच्चों के साप्ताहिक एवं मॉक टेस्ट निर्धारित समय सीमा में आयोजित करते हुए कठिन प्रश्नों का विश्लेषण जरूर होना चाहिए। सभी शिक्षको के पास लर्निंग आउटकम होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने व्हाट्सएप्प आधारित साप्ताहिक प्रश्नोत्तरी सभी बच्चों से हल कराने के निर्देश भी दिए । बैठक में बीएसी संदीप स्थापक, योगेंद झारिया, मनीराम मेहरा,प्रधानपाठक प्रसन्न खत्री, जनशिक्षक प्रशांत राय, सुरेंद्र राजपूत, नेपाल सिंह झारिया, देवी सिंह कीर, प्रमोद पठारिया,बनवारी लाल नागवंशी, मो अपसार खान, प्रदीप मालवीय, रामकृष्ण अहिरवार, क्लस्टर प्रभारी रमाकांत पाराशर, व्ही के चौरसिया, राजेन्द्र गुप्ता, प्रशान्त पटैल, विश्वनाथ शर्मा, आज़ाद कौरव, पवन राजौरिया , सुनील श्रीवास, आदि उपस्थित रहे।
previous post