गाडरवारा। 12 नवम्बर को होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तिथि नजदीक आते ही जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन एवं जिला परियोजना समन्वयक एस के कोष्टी के कुशल मार्गदर्शन एवं चीचली बीईओ ए एस मसराम, बीआरसी डी के पटैल , साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण एवं बीआरसी चंदन शर्मा के सतत निर्देशन में साईखेड़ा एवं चीचली विकासखंडों की शालाओं में तैयारियां जोर पकड़ती जा रही है। प्रति सप्ताह दोनों विकासखंडों के जनशिक्षा केंद्रों पर शैक्षिक संवादों के माध्यम से प्रश्न बैंको के कठिन प्रश्नों का सरल तरीके से समाधान उत्कृष्ट शिक्षको द्वारा कराया जा रहा है। बीते दिनों चीचली विकासखण्ड अंतर्गत चीचली, सुखाखेरी एवं कठौतिया जनशिक्षा केंद्रों पर अलग अलग आयोजित शैक्षिक संवादों में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारी से जुड़ी कठिन अवधारणाओं का समाधान किया गया। जनशिक्षा केंद्र कठौतिया में प्राचार्य एम के चक्रवर्ती, डाइट से ब्लॉक प्रभारी जी एल उपरेलिया, बीआरसी डी के पटेल एवं विनोद सोनी ने शिक्षको से साप्ताहिक एवं मॉक टेस्टों के कठिन प्रश्नों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उनके सरल तरीके से समाधान के बारे में बताया। जनशिक्षा केंद्र चीचली के शैक्षिक संवाद में प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या ने कहा की साप्ताहिक शैक्षिक संवाद कठिन अंशो के समाधान का उचित माध्यम है। संवाद में शिक्षक सत्यम ताम्रकार, सुनील सोनी, मुन्नालाल पटले एवं मनीष सोनी ने गणित, पर्यावरण, हिंदी एवं विज्ञान विषय से जुड़े कठिन बिंदुओं पर चर्चा की। सुखाखेरी जनशिक्षा केंद्र के शैक्षिक संवाद में प्रभारी प्राचार्य राघवेंद्र ठाकुर एवं क्लस्टर प्रभारी लेखराम गौतम ने कठिन बिंदुओं के समाधान को सीखने के प्रतिफल के आधार पर करने के निर्देश दिए। संवाद में शिक्षक कमलेश दूरबार, कुलदीप कौरव, सुनील चौकसे, पवन बिजोरिया, कृतिका कौरव , योगेश श्रीवास्तव, लेखा शर्मा , गोपाल पटैल , अनीता कटारा ने भी अपने विचार व्यक्त कर विभिन्न विषयों की कठिन अवधारणाओं से अवगत कराया। विदित हो कि साईखेड़ा ब्लॉक के कन्या नवीन जनशिक्षा केंद्र में भी शनिवार को जनशिक्षको मो अपसार खान , बनवारी लाल नागवंशी एवं क्लस्टर प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता द्वारा शैक्षिक संवाद सम्पन्न हो चुका है।