ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया .


गाडरवारा। मंगलवार को समीपी ग्राम सांगई अंतर्गत शासकीय एकीकृत नवीन माध्यमिक शाला की मुहल्ला कक्षा में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल एवं जिला शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार विश्वविख्यात गणित शास्त्री श्रीनिवास रामानुजम के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों को देश के गणितज्ञों एवं उनके गणित के योगदान के बारे में जानकारी दी गई एवं गणित के रोचक प्रश्नों से संबंधित एक क्विज प्रतियोगिता रखी गई जिसमे बच्चों से विभिन्न प्रश्न पूछे गए। कार्यक्रम मे गणित विषय के माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने बच्चों को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाए जाने से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया की हमारे देश मे आर्यभट्ट, श्री निवास रामानुजम का गणित विषय को आगे बढ़ाने में अहम योगदान है। बच्चों को गणित विषय से घबराना नही चाहिए बल्कि आत्मविश्वास बनाये रखते हुए गणित के प्रश्नों को हल करना चाहिए। कार्यक्रम में क्विज उपरांत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर पूजा केवट, छवि केवट, गुड़िया केवट सहित अन्य को लेखन सामग्री एवं टॉफियां देकर पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बुजुर्ग शिक्षक श्यामस्वरूप खरे, प्राथमिक शिक्षक देवेंद्र ठाकुर, किरणलता ठाकुर , स्थानीय निवासी रोशनलाल केवट एवं छात्र छात्राओं में शिवम केवट, बसन्त केवट, सुनील केवट सहित अन्य उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts