गाडरवारा । राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट चयन परीक्षा आज रविवार 26 सितम्बर को प्रात: 10.45 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक नगर के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार 26 सितम्बर को राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा के लिए विकासखंड सांईखेड़ा के अंतर्गत गाडरवारा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, विकासखंड चीचली हेतु उत्कृष्ट विद्यालय चीचली एवं शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। विदित हो की परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर सुबह 10.30 बजे तक प्रवेश पत्र के साथ अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करना होगी।