गाडरवारा। बीते मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर समीपी ग्राम सांगई अंतर्गत आफतगंज में “नर सेवा ही नारायण सेवा है “की कहावत को चरितार्थ करते हुए रोटरी क्लब गाडरवारा के अध्य्क्ष जवाहर शर्मा, सचिव राजेश गुप्ता, मनोज वसा, डॉ भौतिक एन दोशी (अकोला) ने प्रधानपाठक डी एस धानक, माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल, ग्राम के बुजुर्ग शिक्षक श्यामस्वरूप खरे की उपस्थिति में ठंड से बचाव हेतु 35 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये । इस मौके पर लोगो का निःशुल्क इलाज डॉ दोशी ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मंचासीन अतिथियों का स्वागत ग्रामवासियों ने पुष्प भेंट कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब के अध्य्क्ष जवाहर शर्मा ने ग्रामीणों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की रोटरी क्लब हमेशा से ही निर्धन लोगो की सहायता हेतु मेडिकल केम्प सहित अन्य समाजसेवा से जुड़े कार्य करता है। पीड़ित मानवता की सेवा में क्लब के सभी सदस्य पूर्ण मनोयोग से जुटे रहते है। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय युवा संतोष कहार एवं अंत मे आभार प्रदर्शन डी एस धानक ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में विष्णुस्वरुप खरे,महेश कहार, मनीष कहार, छोटू कहार, श्यामलाल कहार, बसंत कहार, हेमराज कहार, सीताराम कहार,खेमचंद केवट, तान्तु केवट, देवकरण केवट, ब्रजेश केवट, राकेश कहार, नेतराम कहार, संजय कहार सहित अनेक ग्रामवासियों का सहयोग सराहनीय रहा।
previous post