33.2 C
Bhopal
April 18, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,विदाई समारोह आयोजित

गाडरवारा। गत दिवस चीचली ब्लॉक अंतर्गत शाहपुर के शासकीय हाईस्कूल में  जनशिक्षाकेन्द्र अंतर्गत कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों धनीराम मालवीय, दीपचंद्र चौधरी के सेवानिवृत्त तथा सुमरन शाह मसराम , गिरवर मेहरा के स्थानांतरण पश्चात विदाई समारोह का आयोजन बीईओ ए. एस. मसराम, बीआरसी डी. के. पटैल और डीडीओ वी. के. कौरव की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजन के साथ किया गया। तदोपरांत उपस्थित अतिथियॉ एवं सेवानिवृत्त और स्थानांतरित कर्मचारियों का स्वागत संकुल प्राचार्य रामू सिंह मरावी, जनशिक्षक अजय नामदेव, अजेश कुमरे एवं जनशिक्षाकेन्द्र के अन्य शिक्षकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त तथा स्थानांतरित कर्मचारियों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर बीईओ, बीआरसी तथा डीडीओ द्वारा विदाई दी गई। उक्त कार्यक्रम में अतिथियों ने शिक्षको की प्रशंसा की तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा अपने संस्मरण साझा किये गए। कार्यक्रम में शिक्षक प्रेमनारायण कौरव, अमोल राजपूत, विचित्रवीर्य राजपूत, मंजूलाल कौरव द्वारा बीईओ, बीआरसी और डीडीओ को स्मृतिचिह्न भेंट किये गए।अंत मे विपिन फौजदार द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में सुनील सोनी, नरेश कौरव, श्रीमती रेखा चौहान, श्रीमती दीप्ति शर्मा और जनशिक्षाकेन्द्र के अन्य समस्त शिक्षक साथियों ने अपनी उपस्थिति दी।

Aditi News

Related posts