28.4 C
Bhopal
January 23, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,विदाई समारोह आयोजित

गाडरवारा। गत दिवस चीचली विकासखण्ड अंतर्गत गोटिटोरिया अंचल के ग्राम चारगांव खुर्द की शासकीय माध्यमिक शाला में शिक्षिका श्रीमती वंदना नामदेव की शासकीय सेवा पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति पर एवं संगीता मेहरा , पूजा विश्वकर्मा के स्थानान्तरण उपरांत विदाई कार्यक्रम विद्यालय परिसर मे आयोजित किया गया । कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य आर् एस ठाकुर, श्रीमती संगीता मेहरा, जनशिक्षक संजय सोनी, प्रधानपाठक किरण ठाकुर, स्वाति ठाकुर , देवेन्द्रनाथ, महेश ठाकुर , राजेश झारिया , राधेश्याम कौरव ने उपहार देकर शिक्षिकाओं को विदाई दी । कार्यक्रम का संचालन रामदास श्रीवास ने किया ।

Aditi News

Related posts