पलोहा बड़ा ।विद्युत विभाग की मनमानी से क्षेत्र के किसान बहुत परेशान हैं। विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत प्रदाय का जो समय तय किया गया है उससे किसानों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। किसानों को थ्री फेस बिजली 11:00 से 5:00 तक दी जा रही है। विद्युत लाईनों का ठीक रख-रखाव न होने से तेज हवा चलने से कभी फाल्ट बनता है तो कभी तार टूट जाते है जिससे घंटो बिजली गुल हो जाती है ।तार टूटकर गिरने एवं फाल्ट से उत्पन्न चिंगारी से कृषि फसलों में आग लगने का डर बना रहता है ।बिजली विभाग की लापरवाही का खमियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।प्रदेश के मुखिया अपने को किसान का बेटा होने का दंभ भरते है,उन्ही किसानों को बिजली विभाग अपनी मनमानी करतूतों से पलीता लगा रहा है।पलोहा अंचल के किसान नेता अविनेश अवस्थी (रऊ महाराज), डबली गुर्जर , श्याम गुर्जर ,मेहरवान गुर्जर, हरिगोबिन्द लोधी, अनिल नाईक भटेरा,मुकेश पटेल काटजूनगर, विशाल यादव ग्वारी, दसरथ कुशवाहा नीमच सहित क्षेत्रीय किसानों ने प्रात:6 बजे से सिंचाई हेतु विद्युत आपूर्ति की मांग की है ।
previous post