गाडरवारा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सोमवार 7 जून को शाम साढ़े 4 बजे वर्चुअल कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थी संवाद आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के सत्र 2020-21 अंतर्गत कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं से संवाद करेंगे। यह संवाद कोरोना महामारी के कारण जनित विपरीत परिस्तिथियों के दृष्टिगत विद्यार्थियों के संबल में वृद्धि पर केंद्रित होगा। इस कार्यक्रम हेतु छात्र छात्राएँ आवश्यक वेबलिंक द्वारा ऑनलाइन जुड़ेंगे। साईंखेड़ा बीईओ श्रीमती सुनीता पटैल ने समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के छात्र छात्राओं से विद्यार्थी संवाद में सहभागिता की अपील की है।