19.5 C
Bhopal
December 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,विवेकानंद जंयती पर अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति के द्वारा दिव्यांग जनों का किया सम्मान

गाडरवारा। विवेकानंद जयंती के अवसर पर अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति के तत्वाधान में दिव्यांग जनों का किया सम्मान। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में इस दिवस को मनाया जाता है । सर्वप्रथम विवेकानंद जी के चलचित्र पर फूल माला अर्पण करते हुये कार्यक्रम में पधारे 80 से अधिक दिव्यांगोंजनों को तिलक लगाकर व फूल माला रुमाल शील्ड देकर दिव्यांगों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के पश्चात सभी दिव्यांग जनो ने कार्यक्रम में पधारे पूर्व मंत्री नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल को दिव्यांगों की समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया वंही विधायक द्वारा दिव्यांगों की सभी समस्याओं को सही मानते हुए पूर्ण करने का आश्वासन दिया तदोपरांत समस्त अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर जालम सिंह पटेल नरसिंहपुर विधायक महेश मालपानी, हर्ष पाठक, आनंद दुबे, संदीप(गोलू) साहू, श्याम वैष्णव ,दिनेश अग्रवाल ,समाज सेवक विशाल बाबू ,श्रीमती रीना लवानिया ,सुभाष राय, सौरभ राय ,के के कौरव ,पहलाद कौरव ,सत्तार खान आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम आयोजक कुलदीप रजक, कमलेश रजक ,गोपाल वैष्णव ,अजय कुर्मी, राजकुमार कश्यप, देवेंद्र कहार ,मोनू कहार शाहरुख खान, संदीप चौरसिया की मुख्य भूमिका रही। मंच का संचालन श्याम वैष्णव द्वारा एवं आभार समिति के अध्यक्ष कुलदीप रजक द्वारा व्यक्त किया गया ।

Aditi News

Related posts